दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपको भी अपनी फोटोज और वीडियोस को Create करना पसंद है लेकिन उन फोटोज़ को वीडियोस में Edit करने के लिए आपके पास Laptops या कंप्यूटर्स नही है। तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। हो न हो आपने कभी न कभी अपनी वीडियो Edit करने के बारे सोचा जरूर होगा और उसे Edit करने के लिए आपने Google पर या Google Play Store पर Video Editing Apps को ढूंढने की कोशिश की होगी। और Search के दौरान कही न कही आपने Kinemaster नाम की App को जरूर देखा होगा। तो आज के इस ऑर्टिकल में हम जानेंगे Kinemaster के बारे में।
Hello, दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए और Helpful आर्टिकल "What Is Kinemaster | Kinemaster Kya Hai | In Hindi" में। मेरा नाम है ज्ञानेश चौरसिया और आप पढ़ रहे हैं Gyanesh.in पर। चलिये शुरू करते हैं।

Kinemaster Pro App Review

Content
  • Kinemaster क्या है?
  • Kinemaster के Benefits
  • Kinemaster के Features
  • Kinemaster की Price कितनी है?
  • Technical Info About Kinemaster
  • Video Tutorial Of Kinemaster
  • Kinemaster कैसे Download करें?

Kinemaster क्या है?

Kinemaster एक Professional Video Editing App है जो कि Android और IOS Operating System वाले Devices को Support करता है। इस App में आपको Video, Audio, Images, Text और Effects की कई सारी Layers मिल जाती है। इस के अंदर आपको Editing Tools की ऐसी Variety मिल जाती है जिससे हर User एक High-Quality (HQ) Video बना सकता है।

Kinemaster के साथ प्रत्येक Editor का उनकी Video पर Control रहता है खासतौर पर जब बात आती है Video Trim करने की। App हर यूज़र को उन्हें Frame से Trim करने के लिए Allow करता है, जिससे वे अपने Effects और Transitions में काफी सटीक हो सकते हैं।

इसके अलावा Kinemaster में Video Edit करने के बाद आप उसे Social Networking Site जैसे Facebook, Youtube और Google+ पर साझा कर सकते हैं। जिससे कि आपका अपनी Audience तक पहुंचना बहुत आसान हो जाता है।

Kinemaster के Benefits

  • Mobile Video Editor
  • Multi-Layered Videos
  • Adjustment Tools
  • Real-Time Recording
  • Social Media Sharing

Kinemaster के Features

  • Multiple Layers
  • Themes
  • Effects
  • Speed Control
  • Adjustments
  • Music
  • Overlays
  • Stickers
  • Frame-by-Frame Trimming
  • Instant Preview
  • Audio Filters
  • Volume Envelope
  • Animation Styles
  • Transition Effects
  • Real-Time Recording
  • Social Media Sharing

Kinemaster की Price कितनी है?

Kinemaster प्रत्येक यूजर को Free Trial Pack के अलावा Monthly और Annual Plan ऑफर करता हैं। जिसकी कीमत इस प्रकार है:
  • Trial - Free
  • Monthly Subscription - $4.99
  • Annual Subscription - $39.99
दोनों ही Plans में उपयोगकर्ता Kinemaster के सभी Features और Tools का लाभ उठा सकता है। लेकिन यदि हम बात करे Trial Plan की, तो ये सभी के लिए Free है। लेकिन यह Plan काफी कम Features और Tools के आता है और साथ ही इसमें कईं सारी Limitations होती है, जैसे कि इसका Watermark का हर Video में होना।

Technical Info About Kinemaster

Devices Supported

  • Android
  • iPhone/iPad
  • Web-based

Supported Languages

  • English

Pricing Model

  • Free
  • Monthly payment
  • Annual Subscription

Customer Types

  • Small Business
  • Large Enterprises
  • Medium Business
  • Freelancers

Deployment

  • Cloud Hosted

Video Tutorial Of Kinemaster


Kinemaster कैसे Download करें?

दोस्तों आप चाहे तो Google Play Store पर जा कर इस कमाल के App को Install कर सकते हैं। आपको केवल Google Play Store के Search Bar में सिर्फ इतना लिखना है - "Kinemaster". उसके बाद ये App आपके सामने आ जायेगी और आप इसे Install कर पाएंगे।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए Links पर जाकर भी इसे Install कर सकते हैं:

For Android User

For Iphone User

4 تعليقات

  1. हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे
    Kinemaster Kaise Use Kare in Hindi

    ردحذف
  2. Kinemaster me export ke bagal me free gb likha hota hai wah Kya hai? Plz batayen

    ردحذف
  3. KineMaster diamond app is the best video editor tool that can be used to edit videos like professionally...

    ردحذف

إرسال تعليق

أحدث أقدم